दुनिया भर में कोरोना वायरस फैल गया है, यूरोप के कई देशों में लोगों को संक्रमित करने के बाद अब कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है, लेकिन डरने की जरूरत भी नहीं है, तो आइए हम आपको कोरोना वायरस के लक्षणों और सावधानियां के बारे में खास बातें बताते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी-जुकाम से मिलते जरूरत हैं लेकिन संक्रमित व्यक्ति को बाद में सांस लेने में परेशानी और दूसरी तरह की परेशानियां भी होती हैं।
- कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज को नाक बहना, गले में खराश और सिरदर्द हो सकता है।
- कोरोना वायरस के पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले बुखार आता है।
- बुखार के बाद सूखी खांसी आती है।
- एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी, पेट में मरोड़ और डायरिया जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं।
- हालत गम्भीर होने पर निमोनिया और किडनी फेल होने जैसी परेशानी भी हो सकती है।
कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग हो जाते हैं कोरोना वायरस के शिकार
कोरोना वायरस के चपेट में वह लोग ज्यादा आते हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। अस्थमा, डायबिटीज और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को यह बीमारी हो सकती है। इन लोगों में इस बीमारी के खतरा अधिक होता है और इससे मौत भी हो सकती है। बुजुर्गों के अलावा बच्चे भी इस बीमारी का शिकार आसानी से हो सकते हैं।
इंफेक्शन को फैलने से ऐसे रोकें
- कोरोना एक संक्रमित बीमारी है इसलिए इससे बचने के लिए आप बीमार व्यक्ति से दूर रहें।
- शहर या गांव के उस इलाके में न जाए संक्रमित लोग रहते हों।
- ऑफिस, पब्लिक प्लेश, स्कूल या कॉलेज न जाएं।
- घर से ऑफिस का काम करें।
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करें।
- किसी से ज्यादा न मिलें और मेहमानों को भी घर न बुलाएं।
- घर में अगर किसी को यह बीमारी हो तो उसके अलग कमरे में रखें। मरीज द्वारा इस्तेमाल किए गए बाथरूम को बार-बार साफ करें।
- संक्रमित होने से बचने के लिए घर में रहें, जरूरत हो तभी बाहर जाएं।
- गंदें हाथों से नाक और मुंह को न छुएं, ऐसा करने से बीमारी तेजी से फैलती है।
मास्क का करें इस्तेमाल
- स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।
- मास्क को घर में जमा करने से बचें।
- जरूरतमंदों के लिए मास्क बचा कर रखें।
- घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर लगाएं।
- प्रतिदिन मास्क बदलें।
- संक्रमित व्यक्ति की देखभाल के समय मास्क और दस्ताने जरूर पहनें।
बरतें सावधानी
कोरोना वायरस से डरने का कारण यह भी कि इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है। इस बीमारी को खत्म करने के लिए कोई भी वैक्सीन विकसित नहीं की जा सकी है। लेकिन बीमारी को कम करने के लिए लक्षण के हिसाब से दवाएं देकर इसे रोकने की कोशिश की जाती है। विशेषज्ञ इससे बचने के लिए वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
अफवाहों से बचें
आजकल कोरोना वायरस फैलने के कारण तरह-तरह के अफवाह भी फैली हुई है। लेकिन आप इस तरह की झूठी अफवाहों से बच कर रहें। सोशल मीडिया के जरिए तेजी से फैलने वाले मैसेज से दूर रहें।
Article by: प्रज्ञा पाण्डेय